सदियों से भारी बीते
वो कुछ पल जब तुम रूठ गए थे
ऐसा लगा जैसे
कुछ टूट सा गया हो
कुछ बिखर सा गया हो
और देर तक ढूँढता रहा
मैं उन सपनों को
जो मैंने तुम्हारे साथ देखे थे
~सुधांशु कुमार~
वो कुछ पल जब तुम रूठ गए थे
ऐसा लगा जैसे
कुछ टूट सा गया हो
कुछ बिखर सा गया हो
और देर तक ढूँढता रहा
मैं उन सपनों को
जो मैंने तुम्हारे साथ देखे थे
~सुधांशु कुमार~
No comments:
Post a Comment
Please leave your Mail id. So that I could reach you.