मैंने तुम्हें महसूस किया है...
सागर की गहराई में;
आसमान की ऊँचाई में;
तरुणों की तरुनाई में;
भोर की अरुणाई में |
बसंत की अमराई में,
डाल-डाल गदराई में;
ठंडी हवा पुरवाई में,
बदली कजराई में |
आँखें थकी अलसाई में,
कल रात मेरी अँगनाई में;
सुबह सुबह अंगराई में,
मेरे हिय की ठांई में |
मैंने तुम्हें महसूस किया है |
सागर की गहराई में;
आसमान की ऊँचाई में;
तरुणों की तरुनाई में;
भोर की अरुणाई में |
बसंत की अमराई में,
डाल-डाल गदराई में;
ठंडी हवा पुरवाई में,
बदली कजराई में |
आँखें थकी अलसाई में,
कल रात मेरी अँगनाई में;
सुबह सुबह अंगराई में,
मेरे हिय की ठांई में |
मैंने तुम्हें महसूस किया है |
**************************
Maine tumhe mahsoos kiya hai…
Sagar ki gehrai mein,
Aasmaan ki unchai mein;
Taruno ki tarunai mein,
Bhor ki arunai mein.
Basant ki amrai mein,
Daal-daal gadrai mein;
Thandi hawa purwai mein,
Badli kajrai mein.
Ankhein thaki alsai mein,
Kal raat meri angnai mein;
Subah-subah angrai mein,
Mere hiye ki thain mein.